Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सपा सरकार में पनपते थे आतंकी , योगी सरकार में तो आतंकियों को घर में ही ठोका जाता है - संगीत सोम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सपा सरकार में पनपते थे आतंकी , योगी सरकार में तो आतंकियों को घर में ही ठोका जाता है - संगीत सोम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित काकोरी इलाके से गिरफ्तार किए गए अलकायदा के दो आतंकियों को लेकर अब सुबे में सियासी बयानबाजी का दौर तेज हो गया है । यूपी पुलिस और एटीएस द्वारा 15 अगस्त से पहले सुबे में सीरियल ब्लास्ट की साजिश का पर्दाफाश करने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने तंज कसा था । उन्होंने अपने बयान में कहा था कि मैं यूपी की पुलिस पर और खासकर बीजेपी की सरकार पर भरोसा नहीं कर सकता । इस पर भाजपा ने ताबड़तोड़ पलटवार किए हैं । पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को जमकर सुनाई और अब भाजपा विधायक संगीत सोम ने भी अखिलेश यादव पर जोरदार हमला किया है । उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में आतंकी पनपते थे , लेकिन योगी सरकार में आतंकियों को घर में जाकर ठोका जाता है । 

सपा सरकार आतंकियों को जेल से छुड़वाती थी

मेरठ में अखिलेश यादव की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए संगीत सोम ने कहा - अब उत्तर प्रदेश या हिंदुस्तान में कोई आतंकवादी पनपने नहीं दिया जाएगा । वह समाजवादी पार्टी की सरकार थी , जिसमें यूपी के भीतर आतंकवादी पनपते थे । सपा सरकार आतंकवादी को जेल से छोड़ने का काम करती थी, लेकिन अब सब बदल गया है। अब सुबे में भाजपा की सरकार है , जो आतंकवादियों को किसी तरह की राहत नहीं बल्कि उन्हें उनके घर में ठोकने का काम करती है । 

भाजपा ने अखिलेश से पूछे सवाल


इस सबके बीच भाजपा की ओर से अखिलेश यादव से कुछ सवाल पूछे गए हैं । भाजपा ने ट्वीट करके पूछा है - आइये जानते हैं - लखनऊ में एटीएस ने अलकायदा के 2 आतंकियों को गिरफ्तार कर बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया । इस सफलता पर गर्व करने की बजाय पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल उठाकर उत्तर प्रदेश पुलिस को अपमानित किया है । अखिलेश जी बताएं उनके लिए देश की सुरक्षा महत्वपूर्ण है या तुष्टिकरण की राजनीति?'

डिप्टी सीएम मौर्य ने भी साधा निशाना 

इससे इतर सुबे के डिप्टी सीएम सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती और अखिलेश यादव के ट्वीट पर पलटवार किया है. उन्‍होंने कहा है कि आतंकवाद और देश की सुरक्षा के मामले में मायावती और अखिलेश यादव को तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम को चुनावी चश्मे से कतई न देखें. योगी सरकार इस मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है ।  इस कार्रवाई को लेकर किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए । 

Todays Beets: